विज़ेट के साथ काम

4.1. पेलेटी विन्डो से विज़ेट चुनना ।

आप विज़ेट के साथ पेलेटीविन्डो पे दिये गये नियमों से काम कर सकते है ।

सेलेक्सन मोड

सेलेक्सन मोड को काम में लाने के लिये सेलेकटर तीर पर क्लिक करे । यह निशान तीर मे परिवर्तित हो जाता है ताकि सेलेक्सन मोड को सक्रिय दिखा सके ।इस मोड मे आप माउस को प्रोजेक्ट के लिये विदगेट चुनने के लिये काम में लाते है । आप तब प्रोपर्टी विन्डो को विदगेट कि प्रोपर्टी का संपादन करने के लिये उपयोग कर सकते है ।

आप विदगेट कोन्टेकस्ट मेनु को विज़ेट का चुनाव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है । विज़ेट कोन्टेकस्ट मेनु को खोलने के लिए विज़ेट पर दायॉ क्लिक करे ।

आप अपने प्रोजेक्ट मे एक से ज्यादा विज़ेट( किसी एक विशेष किस्म का विदगेट ) पेलेटी लगा सकते है । इसके लिये आपको नियंत्रण बटन को दबा कर रखना होगा , जब आप विज़ेट का चुनाव कर रहे होते है । आपको सेलेकटर तीर को क्लिक करना होगा या फिर किसी दुसरे विज़ेटपेलेटी को नोर्मल मोड में वापस जाने के लिये क्लिक करना होगा ।

विज़ेट प्लेसमेन्ट मोड

विज़ेट प्लेसमेन्ट मोड को काम में लाने के लिए , विज़ेट को पेलेटी विन्डो में चुनिये । जब आप ज्यादा विज़ेट को चुनते है तो सूचक , सूचक और क्रोस में परिवर्तित हो जाता है । अब आप विज़ेट को क्न्टेनर , ऊचे कोटी विदगेट इत्यादि के अन्दर रख सकते हैं । विज़ेट को अन्दर रखने के बाद , मोड , चुनाव मोड मे वापस चला जाता है ।

ऊच्च कोटी प्लेसमेन्ट मोड

ऊच्च कोटी प्लेसमेन्ट मोड को इस्तेमाल करने के लिए , ऊच्च कोटी विज़ेट को पेलेटी विन्डो मे चुनिये । जब आप ऊच्च कोटी विज़ेट को पेलेटी मे चुनते है तो विदगेट आपके कम्पयुटर पर तुरन्त ही दिख जाता है । आप विज़ेट को संपादन भी कर सकते है । ऊच्च कोटी विज़ेट को चुनने के बाद मोड , चुनाव मोड मे वापस चला जाता है ।

4.2. विज़ेट को अपने प्रोजेक्ट मे रचना

आप विज़ेट कन्टेनर या डिब्बे को प्रोजेक्ट विन्डो मे विज़ेट के लेआऊट और निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाता है । आप दिए गए विज़ेट कन्टेनरो को पेलेटी विन्डो से चुन सकते है ।

  • क्षैतिज डिब्बा
  • लंबरूप डिब्बा
  • टेबल
  • स्थिर स्थिति
  • क्षैतिज बटन डिब्बा
  • लंबरूप बटन डिब्बा
  • क्षैतिज पेन्स
  • लंबरूप पेन्स
  • कोपी
  • फ़्रेम
  • स्क्रोल विन्डो
  • प्रेक्षक अभिप्राय

आप डिब्बो को जटिल अभिन्यास (लेआऊट) संरचना बनाने के लिए नेस्ट कर सकते है । जब आप क्षैतिज लंबरूप डिब्बे बनाते है , तब ग्लेड आपको पुछता है कि कितने रो और कोलम बनाने है , जबकि रो और कोलम को बड़ी आसानी से बाद मे जोड़ा या घटाया जा सकता है ।

जब आप जरुरत कि सारी डिब्बे बना लेते है तब आप उसमे कुछ अलग विज़ेट जोड़ सकते हैं जैसे कि लेबल , बटन और बहुत सी कठीन विज़ेट । ये ध्यान रखे कि ग्लेड विज़ेट को एक अभिन्यास (लेआऊट) मे बन्द कर देता है जिससे यह काम को आसान कर देता है । इन डिब्बो के इस्तेमाल से विन्डो अपने आकार को बदल सकता है ताकि तरह-तरह के आकार के लेबल को अलग-अलग भाषाओ मे डाल सके , तब जब प्रयोग लोकलाईज हो ।

4.3.  विज़ेट को क्लिपबोड़ पे रखना

To remove a widget from a parent and place the widget on the clipboard, select the widget then choose Edit ▸ Cut.

4.4. विज़ेट की नकल करके क्लिपबोड़ पे लगाना

To copy a widget to the clipboard, select the widget then choose Edit ▸ Copy. The original widget remains attached to the parent.

4.5. विज़ेट को क्लिपबोड़ से अपने प्रोजेक्ट मे चिपकाना

To paste a widget that exists on the clipboard into your project, choose Edit ▸ Paste.

हर विज़ेट का एक अलग नाम ग्लेड के अन्दर होना चाहिए ।अगर आप एक विज़ेट को काटते है तो उसे अपने प्रोजेक्ट मे चिपका दिजिए , तब विज़ेट और उसके बच्चे के असली नाम बने रहते है । अगर आप एक विज़ेट कि नकल करते हो या फिर अपने प्रोजेक्ट मे कई बार चिपकाते हैं तो ग्लेड सब नकल कि हुई विज़ेट को नया नाम दे देता है ।

4.6. विज़ेट को मिटाना

To delete a widget from the parent without moving the widget to the clipboard, select the widget then choose Edit ▸ Delete.

4.7. विज़ेट कि गुणस्वभाव को बदलना

गुणस्वभाव संपादक को कुछ चुने गये विज़ेट के गुणस्वभाव को संपादन करने के काम मे लाया जाता है । विज़ेट कि गुणस्वभाव को बदलने के लिये विज़ेट को चुनिये और फिर किसी एक गुणस्वभाव विन्डो गुणस्वभाव मैदान मे ऊचित मान दे ।